BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: बिहार में कृषि विभाग में 1051 पदों के लिए आवेदन 15 जनवरी से

Mithilesh Kumar | January 11, 2024 | 03:21 PM IST | 2 mins read

कृषि विभाग में नियमित नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर होगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। (प्रतीकात्मक/फ्रीपिक)
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। (प्रतीकात्मक/फ्रीपिक)

नई दिल्ली. बिहार में कृषि विभाग में लंबे समय के बाद एक हजार से अधिक पदों पर बहाली निकली है। कृषि विभाग में कुल 1051 पदों पर नियुक्ति होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। बीपीएससी ने परीक्षा नियमावली ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है।

कृषि विभाग में भर्ती के लिए पद, पदों की संख्या और योग्यता

इस विज्ञापन के जरिये प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष पदों पर भर्ती होगी। सबसे अधिक प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 पदों पर बहाली की जाएगी। वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा सहायक और निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष के कुल 155 पदों पर भर्ती होगी। सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) के 19 और पौधा संरक्षण निदेशक के 11 पदों के लिए बहाली निकाली गई है।

पद का नाम

पदों की संख्या

योग्यता

बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य), अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक (आत्मा) /सहायक निदेशक (शष्य) और समकक्ष

155

बीएससी एग्रीकल्चर साइंस

बिहार कृषि सेवा कोटि-2 सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)

19

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग डिग्री

बिहार कृषि सेवा कोटि-5 सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)

11

इलेक्टिव प्लांट प्रोटेक्शन के साथ स्नातक की डिग्री

बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-1, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और समकक्ष

866

बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री

आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में नियमानुसार आयु सीमा तय की गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है।

श्रेणीअधिकतम आयु सीमा

अनारक्षित वर्ग

अधिकतम आयु पुरुष 37 वर्ष

पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग

पुरुष व महिला 40 वर्ष

अनारक्षित वर्ग

महिला 40 वर्ष

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति

पुरुष व महिला 42 वर्ष

परीक्षा शुल्क

परीक्षार्थियों को प्रत्येक पद के लिए बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपए अलग-अलग प्रत्येक पद के लिए देय होगा। परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देय होगा। कोटिवार शुल्क इस प्रकार है :

श्रेणी

आवेदन शुल्क

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए

750 रुपये

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति

200 रुपये

सभी आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए

200 रुपये

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए (40 प्रतिशत या उससे अधिक)

200 रुपये

अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए

750 रुपये

चयन परीक्षा

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा तीन विषयों की ली जाएगी, जिसमें सामान्य हिन्दी के लिए 100 अंक का एक पत्र होगा। सामान्य ज्ञान का 100 अंक का एक प्रश्न पत्र होगा। संबंधित विषय के 200 अंकों के दो पत्र यानी 400 अंकों की परीक्षा होगी। परीक्षा की अवधि दो-दो घंटे की होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता परीक्षा के सामान्य हिन्दी के 100 अंक के विषय में परीक्षा में उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसमें 30 अंक लाना होगा। इसके प्राप्तांक की गणना मेरिट बनाने में नहीं की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का 50 अंकों का इंटरव्यू होगा। इस परीक्षा में पूर्व से कार्य करने वाले कर्मियों को कुछ अंकों का वेटेज भी दिया जाना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications