BPSC AE Final Answer Key 2025: बीपीएससी एई फाइनल आंसर की bpsc.bihar.gov.in पर जारी, ओएमआर शीट आज होगी उपलब्ध

Santosh Kumar | September 24, 2025 | 08:29 AM IST | 1 min read

अभ्यर्थी ओएमआर शीट आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login के माध्यम से 30 सितंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा उम्मीदवारों की बीपीएससी एई ओएमआर शीट आज जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आयोग द्वारा उम्मीदवारों की बीपीएससी एई ओएमआर शीट आज जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर सहायक अभियंता (एई) भर्ती परीक्षा 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करने के बाद प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम आंसर की तैयार की है। उम्मीदवार अब अपने उत्तरों की जांच कर सकेंगे और अपने अनुमानित अंकों की गणना कर सकेंगे। आयोग द्वारा उम्मीदवारों की ओएमआर शीट आज जारी की जाएगी।

ओएमआर शीट अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा दी जाएगी। अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login के माध्यम से 30 सितंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC AE Final Answer Key 2025: 2 अक्टूबर तक दर्ज करें आपत्तियां

यदि किसी अभ्यर्थी को शीट में कोई विसंगति मिलती है, तो वे 2 अक्टूबर, 2025 तक examcontroller-bpsc@gov.in पर ईमेल करके आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

यदि 30 सितंबर तक ओएमआर शीट डाउनलोड नहीं की जाती हैं तो आयोग उनकी फोटोकॉपी उपलब्ध नहीं कराएगा। इस भर्ती अभियान के तहत बिजली विभाग में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कुल 1,024 पदों को भरा जाएगा।

Also readBPSC 71th CCE Answer Key 2025: बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स आंसर की आपत्ति विंडो आज से खुली; अंतिम तिथि 27 सितंबर

BPSC AE Result 2025: बीपीएससी एई रिजल्ट जल्द

परीक्षा निर्धारित समय पर 17 से 19 जुलाई, 2025 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अंतिम उत्तर कुंजी आज से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएससी आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर एई परिणाम तैयार करेगा। बीपीएससी एई भर्ती 2025 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications