BPSC 70th Mains Date: बीपीएससी 70वीं मेन्स परीक्षा अप्रैल में होगी, एग्जाम डेट्स जानें

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को बीपीएससी कार्यालय में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

बीपीएससी 70वीं के 13 अभ्यर्थियों को आगे की परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। (इमेज- करियर्स360)
बीपीएससी 70वीं के 13 अभ्यर्थियों को आगे की परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। (इमेज- करियर्स360)

Saurabh Pandey | January 25, 2025 | 04:03 PM IST

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। पटना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीपीएसी 70वीं की मुख्य परीक्षा 15 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।

इससे पहले बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 23 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया था, जिसमें 21581 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को बीपीएससी कार्यालय में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

13 अभ्यर्थियों पर आगे की परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित

बीपीएससी 70वीं के 13 अभ्यर्थियों को आगे की परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। आयोग के मुताबिक इनमें 11 अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान उपद्रव में शामिल थे। एक ने सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाया और दूसरे ने परीक्षा केन्द्र पर गड़बड़ी की थी।

BPSC 70th Prelims 2024: कटऑफ अंक

संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के तहत पदों और सेवाओं के लिए कट-ऑफ अंक अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 91, अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए 81 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 83, ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 73 है, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए यह 70.33 और एससी महिला उम्मीदवारों के लिए 55 है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 65.33 है, एसटी महिला उम्मीदवारों के लिए भी 65.33 अंक निर्धारित हैं। ईबीसी के लिए 82, ईबीसी महिला 69.33, बीसी 84.67 बीसी महिला 75, बीसीएल के लिए कटऑफ अंक 71.33 है।

Also read BPSC TRE 3.0: बीपीएससी टीआरई 3.0 जिला अलॉटमेंट लिस्ट bpsc.bih.nic.in पर जारी; डाउनलोड प्रक्रिया जानें

BPSC 70th Mains Date: रिक्तियों की संख्या

बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से कुल 2,027 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी और पटना के बापू केंद्र पर उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 4 जनवरी को दोबारा से परीक्षा आयोजित की गई थी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications