BPSC 70th Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को bpsc.bih.nic.in होगा जारी

बीपीएससी 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 13 दिसंबर को दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक कल उपलब्ध होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक कल उपलब्ध होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 5, 2024 | 08:15 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, आयोग द्वारा बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 6 दिसंबर, 2024 को जारी किया जाएगा।

बीपीएससी 70वीं सीसीई एडमिट कार्ड उम्मीदवार यूजरनेम और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। नोटिस में कहा गया कि, परीक्षा केंद्र कोड के बारे में विस्तृत जानकारी डैशबोर्ड पर 10 दिसंबर 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

Also readRPSC RAS 2024: आरपीएससी आरएएस आवेदन सुधार विंडो rpsc.rajasthan.gov.in पर खुली, अंतिम तिथि जानें

बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काटा जाएगा। यह परीक्षा बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 1,957 की जगह 2,027 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी।

BPSC 70th CCE परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक और मुख्य में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य और व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी। BPSC 70वीं CCE 2024 प्रीलिम्स प्रश्न पत्र में 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BPSC 70th CCE Prelims Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से BPSC Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
  • 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।
  • कैंडिडेट अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • बीपीएससी सीसीई एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications