Santosh Kumar | October 9, 2025 | 03:57 PM IST | 1 min read
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी सूचना का खंडन किया है। अभ्यर्थियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रही इस अफवाह के अनुसार, परीक्षा को स्थगित कर दिया गया, लेकिन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एसटीईटी परीक्षा 14 अक्टूबर से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित होगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लेवल 1 (पीआरटी), लेवल 2 (टीजीटी) और लेवल 3 (पीजीटी) के परिणाम अक्टूबर 2025 में जारी होने की उम्मीद है, जिसकी घोषणा 12 अक्टूबर तक हो सकती है।
Santosh Kumar