बिहार एसटीईटी 2024 तीसरा डमी प्रवेश पत्र 8 फरवरी 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
Santosh Kumar | January 30, 2024 | 10:54 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कल यानी 31 जनवरी को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 का तीसरा डमी एडमिट कार्ड जारी करेगा। बिहार बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड 8 फरवरी 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इससे पहले, बोर्ड ने 18 जनवरी को दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी किया था। बीएसईबी ने कहा कि परीक्षा का तीसरा डमी एडमिट कार्ड 31 जनवरी से 8 फरवरी तक उपलब्ध होगा।
बोर्ड एसटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि यदि प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि है तो वे यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर एडमिट कार्ड में सुधार करा सकते हैं। बीएसईबी ने कहा कि छात्रों के लिए गलती सुधारने का यह आखिरी मौका है।
Bihar STET 2024 Admit Card- कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार बीएसईबी एसटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।