Bihar School Closed: भीषण गर्मी के चलते बिहार में फिर बंद हुए स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

Santosh Kumar | June 17, 2024 | 08:12 PM IST | 2 mins read

जारी आदेश में डीएम पटना आईएएस शीर्षत कपिल अशोक ने लिखा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिले में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है।

डीएम ने भीषण गर्मी के चलते बिहार में 19 तक स्कूलों को फिर से बंद करने की घोषणा की है। (इमेज- पीटीआई)
डीएम ने भीषण गर्मी के चलते बिहार में 19 तक स्कूलों को फिर से बंद करने की घोषणा की है। (इमेज- पीटीआई)

नई दिल्ली: बिहार समेत पूरे भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी पटना में मौसम विभाग ने राज्य में गर्मी और लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों को ध्यान में रखते हुए भीषण गर्मी के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पटना के डीएम कपिल अशोक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। डीएम ने भीषण गर्मी के चलते बिहार में 19 तक स्कूलों को फिर से बंद करने की घोषणा की है।

जारी आदेश में डीएम पटना आईएएस शीर्षत कपिल अशोक ने लिखा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिले में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

ऐसे में पटना के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के लिए 18 जून से 19 जून 2024 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। हालांकि इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

Also readBihar STET, DElEd Exam 2024: बिहार एसटीईटी, डीएलएड फेस टू फेस परीक्षा री-शेड्यूल, 18 जून को नहीं होगा एग्जाम

मौसम विभाग के अनुसार 19 जून के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बिहार में 20 जून से मानसून आ सकता है। भीषण गर्मी को देखते हुए गया के भी जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 18 जून से 19 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है।

साथ ही सभी कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी उक्त अवधि तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी गया ने जिलेवासियों से भीषण गर्मी को लेकर आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications