बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 2, 2024 | 10:39 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज यानी 2 अप्रैल को सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। बीएसईबी द्वारा बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 का आयोजन 26 फरवरी से 6 मार्च तक किया गया था।
सक्षमता परीक्षा कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षक बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बिहार सक्षमता परीक्षा कक्षा 9 से 10 तक के लिए 20,842 शिक्षकों में से 20,334 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। जिनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98% दर्ज किया गया है।
इसके अलावा कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षकों के लिए बिहार सक्षमता परीक्षा परिणाम 2024 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 अप्रैल रात 12 के बाद उम्मीदवार देख सकते हैं। कक्षा 11 से 12 तक की सक्षमता परीक्षा में शामिल 5,467 शिक्षकों में से 5,313 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं।
बीएसईबी द्वारा बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के तहत इससे पहले कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बिहार सक्षमता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था।
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। सक्षमता परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। साथ ही प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से सक्षमता परीक्षा रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं: