Saurabh Pandey | November 18, 2025 | 03:40 PM IST | 2 mins read
बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक की परीक्षाएं होंगी एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए उंचाई एवं सीना की माप तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए उंचाई एवं वजन की माप निर्धारित मापदंडों के अनुसार की जाएगी।

नई दिल्ली : केंद्रीय चयन पर्षद कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड की तिथि घोषित कर दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड लिंक 25 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से सक्रिय हो जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 12 और 13 दिसंबर, 2025 को केन्द्रीय चयन पर्षद के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना- 800001 स्थित कार्यालय से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डुप्लिकेट प्रवेश-पत्र अपने खर्च पर प्राप्त कर सकते हैं।
पीईटी चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण है। केवल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही इसमें बैठने की अनुमति होगी। पीईटी स्थल पर प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है और इसमें परीक्षा की तिथि, समय, रिपोर्टिंग निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 15 दिसंबर, 2025 से शुरू की जाएगी।
बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक की परीक्षाएं होंगी एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए उंचाई एवं सीना की माप तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए उंचाई एवं वजन की माप निर्धारित मापदंडों के अनुसार की जाएगी।
बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। इसके लिए कोई दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तिथि पर ही सभी अभ्यर्थी निर्धारित समय पर अपने प्रवेश-पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी एक सेट स्वप्रमाणित प्रति के साथ दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचना होगा।