Abhay Pratap Singh | June 5, 2025 | 07:06 PM IST | 2 mins read
बीएसईबी ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 में कक्षा 11 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) के तहत पहली मेरिट सूची 4 जून, 2025 को जारी कर दी है।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी 5 जून को बिहार ओएफएसएस कक्षा 11वीं एडमिशन 2025 के तहत प्रथम चयन सूची के माध्यम से नामांकन की तिथि 28 जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले, समिति द्वारा जारी प्रथम चयन सूची के तहत नामांकन की तिथि 10 जून, 2025 निर्धारित की गई थी।
बीएसईबी ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 में कक्षा 11 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) के तहत पहली मेरिट सूची 4 जून, 2025 को जारी कर दी है। पहली मेरिट सूची में सीट पाने वाले छात्र 4 जून से 28 जून तक अपने संबंधित +2 स्कूलों में अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
समिति ने कहा कि, बीएसईबी ने सभी हितधारकों के लिए एक सुचारू प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। +2 संस्थानों के प्रधानाचार्यों को 29 जून, 2025 तक आधिकारिक OFSS वेबसाइट ofssbihar.net पर नामांकित छात्रों की स्थिति को प्रतिदिन अपडेट करना होगा।
आवंटित संस्थानों में प्रवेश की पुष्टि केवल दस्तावेजों के सफल सत्यापन और प्रवेश शुल्क के भुगतान के बाद ही की जाएगी। छात्रों को अपना OFSS सूचना पत्र 2025 साथ लाना होगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश के समय सूचना पत्र (Intimation Letter) के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज छात्रों को पेश करने होंगे।
नोटिस के अनुसार, “विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के बाद स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 28 जून, 2025 निर्धारित की गई है। यदि किसी छात्र का प्रथम चयन सूची में नामांकन किसी भी शिक्षण संस्थान में नहीं होता है, तो ऐसे छात्रों द्वारा शिक्षण संस्थान का नया विकल्प 28 जून तक बदला जाएगा।”
OFSS बिहार पोर्टल ofssbihar.net पर जाएं। 'इंटरमीडिएट स्टूडेंट लॉगिन' सेक्शन पर क्लिक करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। OFSS सूचना पत्र 2025 डाउनलोड करें और आवंटित स्कूल का विवरण जांचें। सूचना पत्र और आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ मेरिट सूची में निर्दिष्ट स्कूल पर जाएं। निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करें और प्रवेश की पुष्टि करें।