Santosh Kumar | August 13, 2025 | 10:55 AM IST | 1 min read
बीसीईसीईबी ने स्पष्ट किया है कि 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच जमा किए गए सभी विकल्प रद्द कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को आज से नए सिरे से प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बिहार नीट यूजी राउंड 1 और 2 के लिए पंजीकरण, आवेदन जमा करने और विकल्प भरने की प्रक्रिया आज यानी 13 अगस्त से शुरू होगी और 18 अगस्त 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
बीसीईसीईबी ने स्पष्ट किया है कि 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच जमा किए गए सभी विकल्प रद्द कर दिए गए हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को नए सिरे से विकल्प भरने होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने पहले पंजीकरण नहीं कराया था, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
संशोधित बिहार नीट यूजी सीट मैट्रिक्स 12 अगस्त को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है तथा निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में 100 सीटें न्यायालय के अगले आदेश तक पिछले वर्ष की तरह तय शुल्क संरचना के आधार पर भरी जाएंगी।
पंजीकरण, विकल्प भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त (रात 10 बजे) है, जबकि चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। रैंक कार्ड 20 अगस्त को और राउंड 1 का प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम 24 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
सीट आवंटन पत्र 24 से 28 अगस्त तक डाउनलोड किया जा सकेगा और दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश प्रक्रिया 26 से 28 अगस्त तक होगी। यदि उम्मीदवार डीवी के लिए संस्थान में नहीं पहुंचता है, तो उसे "निःशुल्क निकास" माना जाएगा।
इसके साथ ही, उम्मीदवारों के राउंड 2 के विकल्प भी रद्द कर दिए जाएंगे। काउंसलिंग राज्य कोटे की 85% सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। पंजीकरण के लिए, शुल्क देना होगा। सुरक्षा राशि बाद में वापस कर दी जाएगी।