Bihar ITICAT Result 2025: बिहार आईटीआईसीएटी रिजल्ट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी, डाउनलोड चरण जानें

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार आईटीआईसीएटी 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 3, 2025 | 01:22 PM IST

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा परिषद (BCECEB) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2025 (ITICAT 2025) का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से बिहार आईटीआईसीएटी रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीसीईसीईबी ने आईटीआईसीएटी 2025 एंट्रेंस एग्जाम के लिए डिस्ट्रिक-वाइज रैंक कार्ड और ओपन मेरिट रैंक कार्ड ऑनलाइन माध्यम में https://bceceboard.bihar.gov.in/ITICAT2025_RANK/ पर जारी किया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल सभी अभ्यर्थियों, संबंधित संस्थानों एवं सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 15 जून, 2025 को आयोजित ITICAT 2025 का ओपन/ जिलावार पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों का रैंक कार्ड बीसीईसीईबी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।”

Also readPM YASASVI Scholarship 2025: पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया कक्षा 9, 11 के ओबीसी छात्रों के लिए शुरू

बिहार आईटीआईसीएटी रिजल्ट 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। बिहार आईटीआईसीएटी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा। बिहार आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 बोर्ड द्वारा आयोजित आईटीआईसीएटी प्रवेश परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की गई है।

बिहार आईटीआई रैंक कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, श्रेणी (यूआर/ओबीसी/एससी/एसटी/आदि), प्राप्त अंक, कुल अंक, रैंक (समग्र एवं श्रेणीवार) सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बीसीईसीईबी की वेबसाइट पर जाएं।

BCECEB ITICAT Rank Card Download 2025: कैसे डाउनलोड करें?

कैंडिडेट इन चरणों का पालन करके बिहार आईटीआई सीएटी रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • डाउनलोड सेक्शन में ‘Rank Card of ITICAT-2025’ पर क्लिक करें।
  • ITICAT 2025 ओपन/ जिलावार रैंक कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • बिहार आईटीआईसीएटी 2025 रैंककार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications