CBSE Compartment 2025: सीबीएसई कक्षा 10-12 कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल एग्जाम गाइडलाइंस जारी, परीक्षा 10 जुलाई से

स्कूलों और परीक्षा केंद्रों को विषयवार उम्मीदवारों की सूची तैयार करने और परीक्षा तिथियों के बारे में समय पर सूचित करने के लिए कहा गया है।

सीबीएसई कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 15 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीबीएसई कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 15 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 3, 2025 | 12:47 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जुलाई से 15 जुलाई, 2025 तक आयोजित करेगा। सीबीएसई कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर गाइडलाइंस भी जारी की गई है।

सीबीएसई की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 किसी भी विषय में प्रैक्टिकल (आरपी) में दोहराव या थ्योरी और प्रैक्टिकल (आरबी) दोनों में दोहराव के कारण कंपार्टमेंट श्रेणी में रखे गए छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी।” प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी स्कूलों द्वारा दी जाएगी।

कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2025: आरपी और आरबी श्रेणी के छात्रों के लिए दिशानिर्देश

  • Repeat in Practical (आरपी) के कारण कंपार्टमेंट श्रेणी में आए हैं, उन्हें केवल प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) में ही पूरक परीक्षा 2025 के दौरान शामिल होना होगा।
  • वहीं, जो छात्र Repeat in Theory and Practical Both (RB) श्रेणी में हैं, उन्हें पूरक परीक्षा 2025 के दौरान थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य होगा।

Also readCBSE Supplementary Exam 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री डेट शीट cbse.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2025: आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित छात्रों के लिए दिशा-निर्देश

  • कक्षा 10 में किसी विषय में थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन मिलाकर कुल 33 अंक प्राप्त करने वाले छात्र को पास घोषित किया जाता।
  • यदि कोई छात्र कंपार्टमेंट श्रेणी में आता है और वह आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित रहा है, तो ऐसे छात्रों को पूरक परीक्षा में प्राप्त थ्योरी अंकों के आधार पर प्रो-राटा पद्धति से आंतरिक मूल्यांकन के अंक दिए जाएंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा के दौरान इंटरनल असेसमेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा।

नोटिस में कहा गया कि, “नियमित अभ्यर्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालयों में आयोजित की जाएंगी। निजी अभ्यर्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। कक्षा 12वीं कक्षा के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा तथा आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति स्कूलों या परीक्षा केंद्रों द्वारा की जाएगी।”

छात्रों को अपने रिजल्ट और एडमिट कार्ड की कॉपी के साथ 7 जुलाई तक अपने स्कूल या परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर नोटिस जांच सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications