सफलतापूर्वक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2025 भरने वाले उम्मीदवारों के लिए 8 और 9 मई को एडिट विंडो खोली जाएगी।
Abhay Pratap Singh | April 30, 2025 | 04:13 PM IST
नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECE Board) ने आज यानी 30 अप्रैल को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, कैंडिडेट अब बिहार डीसीईसीई 2025 एप्लीकेशन फॉर्म 6 मई तक ऑनलाइन माध्यम में भर सकते हैं।
बीसीईसीई बोर्ड डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान 7 मई तक (क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई/ ऑनलाइन) किया जा सकता है। सफलतापूर्वक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म 2025 भरने वाले उम्मीदवारों को 8 मई और 9 मई को आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [DCECE (PE/PM/PMM)] से संबंधित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन और पेमेंट की अंतिम तिथि 1 मई, 2025 निर्धारित है। छात्रहित में DCECE-2025 से संबंधित तिथियों में विस्तार किया गया है।”
सूचना में आगे कहा गया, “बिहार डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 19 मई को जारी किया जाएगा। पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम समूह (PE) के लिए परीक्षा 31 मई को और पारा मेडिकल - माध्यमिक स्तरीय (PMM) व पारा मेडिकल - इंटरमीडिएट स्तरीय (PM) की परीक्षा 1 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी।”
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंप्टेटिव एग्जाम बोर्ड (BCECEB) ने कहा कि, “दिनांक 7 मई, 2025 तक पूर्ण रूप से भरे गए किसी अभ्यर्थी के आवेदन में यदि कोई त्रुटि रह जाती है, तो वे अपने भरे हुए डाटा को समय-सीमा के दौरान एडिट कर सुधार कर सकते हैं। इसके बाद त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।”
छात्र निम्नलिखित चरणों की सहायता से बिहार डीसीईसीई 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: