Santosh Kumar | July 18, 2024 | 12:25 PM IST | 2 mins read
बिहार बिजली विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 2000 पद, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300 पद, पत्राचार क्लर्क के 150 पद, स्टोर असिस्टेंट के 80 पद, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 40-40 पद भरे जाएंगे।
नई दिल्ली: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के 2610 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने की कल (19 जुलाई) आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे बिहार बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पात्र उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
बिहार बिजली विभाग भर्ती के लिए सामान्य, ईबीसी और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 375 रुपये का भुगतान करना होगा। बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 के लिए सुधार विंडो 26 जुलाई तक खुली रहेगी।
बिहार बिजली विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 2000 पद, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300 पद, पत्राचार क्लर्क के 150 पद, स्टोर असिस्टेंट के 80 पद, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 40-40 पद भरे जाएंगे।
योग्यता मानदंड की बात करें तो सभी पदों के लिए पात्रता मानदंड पद के अनुसार अलग-अलग है। टेक्नीशियन ग्रेड-3 के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 वर्षीय आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Also readBihar STET Answer Key 2024: बिहार एसटीईटी पेपर 2 आंसर-की जारी, 20 जुलाई तक दर्ज करें आपत्ति
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-