Bihar DELEd 2025 Registration: बिहार बीएसईबी डीएलएड पंजीकरण आज से deledbihar.com पर शुरू, अंतिम तिथि 22 जनवरी

बिहार डीएलएड 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र भी बीएसईबी डीएलएड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र भी बीएसईबी डीएलएड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 11, 2025 | 12:25 PM IST

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज यानी 11 जनवरी 2025 से बिहार बीएसईबी डीएलएड 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com के माध्यम से बीएसईबी डीएलएड 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

बीएसईबी डीएलएड 2025 पंजीकरण की आखिरी तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2025 तक 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 960 रुपये और एससी व एसटी के लिए 760 रुपये है।

Bihar DELEd Eligibility 2025 - बिहार डीएलएड पात्रता

  • इंटरमीडिएट की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण कैंडिडेट आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • कक्षा 12वीं में 45% अंक हासिल करने वाले एससी, एसटी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also readBihar Board Admit Card 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

बीएसईबी डीएलएड परीक्षा में 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। बीएसईबी डीएलएड 2025 पेपर में सामान्य हिंदी/उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से प्रश्न होंगे।

नोटिस में कहा गया कि बिहार डीएलएड 2025 आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 के माध्यम से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।

Bihar BSEB DELED (BTC) Exam 2025: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले https://www.deledbihar.com/login पर विजिट करें
  • फिर, ‘Register New Candidate’ पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण करें और फिर लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications