Abhay Pratap Singh | January 11, 2025 | 12:25 PM IST | 1 min read
बिहार डीएलएड 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज यानी 11 जनवरी 2025 से बिहार बीएसईबी डीएलएड 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com के माध्यम से बीएसईबी डीएलएड 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
बीएसईबी डीएलएड 2025 पंजीकरण की आखिरी तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2025 तक 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 960 रुपये और एससी व एसटी के लिए 760 रुपये है।
बीएसईबी डीएलएड परीक्षा में 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। बीएसईबी डीएलएड 2025 पेपर में सामान्य हिंदी/उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से प्रश्न होंगे।
नोटिस में कहा गया कि बिहार डीएलएड 2025 आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 के माध्यम से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: