बिहार बोर्ड एग्जाम 2024 को लेकर अपर मुख्य सचिव केके पाठक व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों व नामित नोडल अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की।
Abhay Pratap Singh | January 25, 2024 | 05:40 PM IST
नई दिल्ली: बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की परीक्षा कड़ी निगरानी में ली जाएगी। बिहार बोर्ड और शिक्षा विभाग ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों की दो स्तर पर चेकिंग की जाएगी ताकि कोई चिट-पुर्जा लेकर परीक्षा कक्ष में जाने की गुंजाइश न रहे।
पहले स्तर पर केंद्र के गेट पर ही तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल की मदद से तलाशी ली जाएगी। दूसरे स्तर पर परीक्षा कक्ष के वीक्षक तलाशी लेंगे। इसके बाद वीक्षक 25 परीक्षार्थियों की तलाशी लेने और कोई चिट-पुर्जा या इलेक्ट्रॉनिक गजट नहीं पाए जाने का घोषणा पत्र भी देंगे।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 12 फरवरी 2024 तक और मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक आयोजित करेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है। देरी से पहुंचे वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सभी नोडल अधिकारी अपने आवंटित जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला पदाधिकारियों का व्हाट्सएप पर ग्रुप भी बनाया जाएगा, जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की जाएगी।
परीक्षार्थी कट लिस्ट में दर्ज गलत विवरण को 7 फरवरी तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से सही करा सकते हैं। बीएसईएच की आधिरिक वेबसाइट पर जाकर स्कूल प्राधानाचार्य लॉगिन आईडी व पासवर्ड की मदद से सुधार करेंगे।
Abhay Pratap Singh