बिहार बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023-2025 के तहत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2024 कर दी है।
Abhay Pratap Singh | January 23, 2024 | 05:03 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने से संबंधित जानकारी 23 जनवरी 2024 को सोशल साइट एक्स के माध्यम से साझा किया है। जिसमें बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2023-2025 के तहत राज्य के शिक्षण संस्थानों में कक्षा 11वीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है।
सत्र 2023-25 के तहत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट (कक्षा 11वीं) में नामांकित नियमित कोटि के विद्यार्थियों एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए आवेदन भरने व शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2024 कर दी गई है। इससे पहले कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 13 जनवरी तय की गई थी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया कि राज्य के प्लस टू स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य अपने संस्थान के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ विस्तारित तिथि 31 जनवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से भर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन फीस- नियमित (रेगुलर) कोटि के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन कुल शुल्क 515 रुपये है, जो विलंब शुल्क के साथ छात्र को 665 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, स्वतंत्र (प्राइवेट) कोटि के विद्यार्थियों के लिए कुल शुल्क 915 रुपये तय किया गया है। स्वतंत्र कोटि के छात्रों को विलंब शुल्क के साथ कुल 1215 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है। आपको बता दें कि, बिहार बोर्ड में प्रत्येक वर्ष कक्षा 10वीं में करीब 16 लाख और कक्षा 12वीं में लगभग 14 लाख छात्र पंजीकरण कराते हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से एसएसयू इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड का निर्माण किया गया। श्री श्री विश्वविद्यालय इंटरप्रेन्योरशिप में दो साल का पूर्णकालिक कार्यक्रम उपलब्ध कराने वाला पूर्वी भारत का एकमात्र संस्थान है। भारत सरकार के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
Abhay Pratap Singh