BSEB Exam 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, दो स्तर पर परीक्षार्थियों होगी जांच

Abhay Pratap Singh | February 15, 2024 | 08:40 AM IST | 1 min read

बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। राज्य भर में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आज यानी 15 फरवरी से 16.94 लाख छात्रों के लिए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू कर दी गई है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा विषय (हिंदी/ बंगला/ उर्दू/ मैथली) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संचालित की जाएगी। वहीं, परीक्षा केंद्र में 1 घंटे पहले छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी को समाप्त होगी।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के पहले दिन राज्य के 38 जिलों में 1,585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 15 फरवरी को प्रथम पाली में 8,50,571 परीक्षार्थियों व द्वितीय पाली में 8,44,210 परीक्षार्थियों के लिए मातृभाषा विषय की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, एग्जाम सेंटर में दो स्तर पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी।

मैट्रिक बोर्ड एग्जाम के समय परीक्षा केंद्रों में 3 स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। बताया गया कि परीक्षा के समय छात्रों को सिर्फ सूई वाली घड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, सभी विषयों के लिए 10 सेट में प्रश्न-पत्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान वीडियो ग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश में बताया गया कि एग्जाम सेंटर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। वहीं, केंद्र अधीक्षक के अलावा किसी भी शिक्षक या कर्मी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

बता दें कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में दृष्टिबाधित या लिखने में असमर्थ दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक रखने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा ऐसे विद्यार्थियों को निर्धारित समय में प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications