Abhay Pratap Singh | January 6, 2026 | 04:02 PM IST | 1 min read
बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2026 एडमिट कार्ड स्कूल प्राचार्य डाउनलोड करने के बाद हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ छात्रों को वितरित करेंगे।

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 6 जनवरी को वार्षिक माध्यमिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा 2026 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने संबंधित स्कूल से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का प्रवेश पत्र 2026 प्राप्त कर सकते हैं।
स्कूल प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट exam.biharboardonline.org पर जाकर बीएसईबी 10th एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद, प्रवेश पत्र में अपने हस्ताक्षर व मुहर लगाकर छात्रों को वितरित करना होगा। स्टूडेंट स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक और थ्योरी परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। बीएसईबी कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा 2026 में उपस्थित होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है।
नोटिस में कहा गया कि, स्वयं से परीक्षा लिखने में असमर्थ दिव्यांग अभ्यर्थियों को लेखक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटा क्षतिपूरक समय दिया जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 में 15 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।
ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 9430429722, 0612-2232239 अथवा ईमेल आईडी bseb@antiersolutions.com पर सूचित कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके विद्यालय के प्रधान बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड कर सकते हैं: