टॉप सर्च
Bihar Board 2024 Exam: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज, जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचें एग्जाम सेंटर
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र सहित 13,04,352 छात्र शामिल होंगे।
Santosh Kumar | February 1, 2024 | 06:18 AM IST
नई दिल्ली: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 आज यानी 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 1,523 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र सहित 13,04,352 छात्र शामिल होंगे। बोर्ड ने छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके तहत छात्रों को कुछ दस्तावेजों के साथ परीक्षा स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।
ये दस्तावेज परीक्षा स्थल पर जरूरी
- बीएसईबी ने आधिकारिक नोटिस के जरिए कहा है कि उम्मीदवार को परीक्षा स्थल पर परीक्षा का एडमिट कार्ड लाना जरूरी है।
- यदि किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड खो गया है, या घर पर छूट गया है, तो ऐसी स्थिति में अटेंडेंस शीट में स्कैन फोटो से उसकी पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित करके, उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
- अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त बैंक पासबुक निम्नलिखित में से कोई एक प्रमाण पत्र/दस्तावेज ले जाना अनिवार्य होगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश
- अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना आवश्यक है। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी जिसके लिए छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों को दोपहर 1:30 बजे पहुंचना होगा।
- इसके साथ ही बोर्ड ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहे। विद्यार्थियों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इसमें प्रवेश नहीं करेगा।
- बोर्ड ने नकल मुक्त परीक्षा के लिए हर जिले में मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसके तहत छात्रों की दो बार तलाशी ली जाएगी। सबसे पहले छात्र की गेट पर जांच की जाएगी और फिर बोर्ड परीक्षा हॉल में तलाशी ली जाएगी।
- बिहार बोर्ड इस साल परीक्षा को लेकर काफी सख्त है। हर जिले के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।
- इसके अलावा परीक्षा (Bihar Board 2024) के दौरान छात्रों के साथ-साथ पर्यवेक्षकों को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल, टैब, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर, ब्लूटूथ जैसी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं है।
- बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 25 छात्रों के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक पर्यवेक्षक मौजूद रहेगा। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने जिलों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
[
अगली खबर
][
विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
[
नवीनतम शिक्षा समाचार
]REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड रिलीज डेट जल्द @reet2024.co.in; लेटेस्ट अपडेट जानें
Abhay Pratap Singh | Apr 6, 2025
BI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट sbi.co.in पर जारी; कटऑफ अंक और आगे की प्रक्रिया जानें
Abhay Pratap Singh | Apr 6, 2025
Sainik School 2025 Live: सैनिक स्कूल कक्षा 6, 9 आंसर की, एनालिसिस जारी, क्वेश्चन पेपर, पासिंग मार्क्स जानें
Santosh Kumar | Apr 5, 2025
JEE Main 2025 Session 2 Live: जेईई मेन सेशन 2 अगली परीक्षा 7 अप्रैल को; एडमिट कार्ड जारी, कब तक आएगा रिजल्ट?
Santosh Kumar | Apr 5, 2025
JEE Main 2025 Session 2 Result Date: जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट कब आएगा? जानें पिछले वर्षों के रुझान, कटऑफ
Santosh Kumar | Apr 5, 2025
RSMSSB Jail Prahari Admit Card 2025: राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा की सिटी स्लिप जारी, जानें एडमिट कार्ड डेट
Santosh Kumar | Apr 5, 2025
NEET PG 2025: सोशल मीडिया पर नीट पीजी स्थगित होने की अधिसूचना फर्जी, भारत सरकार ने की पुष्टि
Santosh Kumar | Apr 5, 2025
GUJCET 2025 Answer Key: गुजरात सीईटी आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो आज होगी बंद, शाम 6 बजे तक दर्ज करें आपत्ति
Santosh Kumar | Apr 5, 2025
HPBoSE 10th-12th Result 2025: एचपी बोर्ड 10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 7 अप्रैल से होगा शुरू
Santosh Kumar | Apr 5, 2025
[