टॉप सर्च
Bihar Board 2024 Exam: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज, जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचें एग्जाम सेंटर
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र सहित 13,04,352 छात्र शामिल होंगे।
Santosh Kumar | February 1, 2024 | 06:18 AM IST
नई दिल्ली: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 आज यानी 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 1,523 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र सहित 13,04,352 छात्र शामिल होंगे। बोर्ड ने छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके तहत छात्रों को कुछ दस्तावेजों के साथ परीक्षा स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।
ये दस्तावेज परीक्षा स्थल पर जरूरी
- बीएसईबी ने आधिकारिक नोटिस के जरिए कहा है कि उम्मीदवार को परीक्षा स्थल पर परीक्षा का एडमिट कार्ड लाना जरूरी है।
- यदि किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड खो गया है, या घर पर छूट गया है, तो ऐसी स्थिति में अटेंडेंस शीट में स्कैन फोटो से उसकी पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित करके, उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
- अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त बैंक पासबुक निम्नलिखित में से कोई एक प्रमाण पत्र/दस्तावेज ले जाना अनिवार्य होगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश
- अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना आवश्यक है। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी जिसके लिए छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों को दोपहर 1:30 बजे पहुंचना होगा।
- इसके साथ ही बोर्ड ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहे। विद्यार्थियों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इसमें प्रवेश नहीं करेगा।
- बोर्ड ने नकल मुक्त परीक्षा के लिए हर जिले में मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसके तहत छात्रों की दो बार तलाशी ली जाएगी। सबसे पहले छात्र की गेट पर जांच की जाएगी और फिर बोर्ड परीक्षा हॉल में तलाशी ली जाएगी।
- बिहार बोर्ड इस साल परीक्षा को लेकर काफी सख्त है। हर जिले के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।
- इसके अलावा परीक्षा (Bihar Board 2024) के दौरान छात्रों के साथ-साथ पर्यवेक्षकों को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल, टैब, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर, ब्लूटूथ जैसी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं है।
- बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 25 छात्रों के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक पर्यवेक्षक मौजूद रहेगा। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने जिलों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
[
अगली खबर
][
विशेष समाचार
]- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
[
नवीनतम शिक्षा समाचार
]HTET 2025 Result Live: एचटेट रिजल्ट बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन पूरा, नतीजे जल्द जारी होने की उम्मीद
Saurabh Pandey | Aug 28, 2025
RRB NTPC Result 2025 Live: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट कब आएगा? जानें लेटेस्ट अपडेट, कटऑफ, स्कोरकार्ड लिंक
Santosh Kumar | Aug 28, 2025
RBSE Supplementary Result 2025 Live: आरबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आएगा? ऑफिशियल वेबसाइट जानें
Saurabh Pandey | Aug 28, 2025
Bihar Deled Exam 2025 Live: बिहार डीएलएड एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, प्रश्न पत्र, रिजल्ट डेट जानें
Abhay Pratap Singh | Aug 28, 2025
HPBoSE Supplementary Result 2025 Live: एचपी बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आएगा? जानें लेटेस्ट अपडेट
Santosh Kumar | Aug 28, 2025
RRB RPF SI Result 2025: आरआरबी आरपीएफ एसआई पद आवंटन के लिए क्षेत्रीय वरीयता फॉर्म भरें, जोनवार रिक्तियां घोषित
Santosh Kumar | Aug 28, 2025
DU UG Admission 2025: डीयू यूजी सीएसएएस स्पॉट राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट जारी, 30 अगस्त तक जमा करें प्रवेश शुल्क
Santosh Kumar | Aug 28, 2025
UDISE Report: वर्ष 2024-25 में पहली बार स्कूल शिक्षकों की संख्या 1 करोड़ के पार, शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट
Santosh Kumar | Aug 28, 2025
AAI JE Recruitment 2025: एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव के 976 पदों पर निकली भर्ती, aai.aero पर आज से आवेदन शुरू
Abhay Pratap Singh | Aug 28, 2025
[