Bihar Board 2024 Exam: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा कल से शुरू, जानें परीक्षा से जुड़ी अहम गाइडलाइंस

बीएसईबी यानी बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 1 से 12 फरवरी तक करेगा।

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा कल से शुरू (पीटीआई)
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा कल से शुरू (पीटीआई)

Santosh Kumar | January 31, 2024 | 12:01 PM IST

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 कल यानी 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने राज्य भर में 1,523 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र समेत 13,04,352 विद्यार्थी भाग लेने वाले हैं। बोर्ड ने छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं जिन्हें परीक्षा स्थल पर पहुंचने से पहले विद्यार्थियों को पढ़ना जरूरी है।

बोर्ड परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश

  • अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना आवश्यक है। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी जिसके लिए छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों को दोपहर 1:30 बजे पहुंचना होगा।
  • इसके साथ ही बोर्ड ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहे। विद्यार्थियों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इसमें प्रवेश नहीं करेगा।
  • बोर्ड ने नकल मुक्त परीक्षा के लिए हर जिले में मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसके तहत छात्रों की दो बार तलाशी ली जाएगी। सबसे पहले छात्र की गेट पर जांच की जाएगी और फिर बोर्ड परीक्षा हॉल में तलाशी ली जाएगी।
  • बिहार बोर्ड इस साल परीक्षा को लेकर काफी सख्त है। हर जिले के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।
  • इसके अलावा परीक्षा (Bihar Board 2024) के दौरान छात्रों के साथ-साथ पर्यवेक्षकों को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल, टैब, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर, ब्लूटूथ जैसी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 25 छात्रों के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक पर्यवेक्षक मौजूद रहेगा। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने जिलों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।

छात्र हित में लागू की गई व्यवस्थाएं

  • बोर्ड (Bihar Board 2024 Exam) ने उत्तर भारत में भीषण ठंड और शीत लहर को देखते हुए छात्रों को जूते और मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति दी है।
  • यदि किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड खो गया है, या घर पर छूट गया है, तो ऐसी स्थिति में अटेंडेंस शीट में स्कैन फोटो से उसकी पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित करके, उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त बैंक पासबुक निम्नलिखित में से कोई एक प्रमाण पत्र/दस्तावेज ले जाना अनिवार्य होगा।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications