Bihar Board 12 Result 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी, पास पर्सेंटेज, टॉपर्स लिस्ट जानें

Saurabh Pandey | March 25, 2025 | 01:46 PM IST | 1 min read

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल आधिकारिक वेबसाइटों interresult2025.com एवं interbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा।

इस बार बिहार बोर्ड रिजल्ट मूल्यांकन समाप्त होने के 16वें दिन जारी कर दिया गया है।(आधिकारिक वेबसाइट)
इस बार बिहार बोर्ड रिजल्ट मूल्यांकन समाप्त होने के 16वें दिन जारी कर दिया गया है।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज यानी 25 मार्च को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी 12वीं परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों interresult2025.com, interbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल आधिकारिक वेबसाइटों interresult2025.com एवं interbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा।

Bihar Board Class 12th Result 2025: जरूरी पासिंग प्रतिशत

बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक थ्योरी विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रैक्टिकल विषयों में न्यूनतम 40% अंक लाना आवश्यक है।

Bihar Board Inter Result 2025: तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स

बिहार बोर्ड इंटर की तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स का नाम जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल ने 484 मार्क्स (96.8 फीसदी), बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर रोशनी कुमारी ने 475 मार्क्स (95 फीसदी) और बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर अंकिता कुमारी ने 473 मार्क्स (94.6 फीसदी) हासिल किए हैं।

इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राज्यभर के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया गया था। इस बार मूल्यांकन समाप्त होने के 16वें दिन रिजल्ट जारी हो गया है। पिछले वर्ष की बात करें तो नतीजे 23 मार्च को जारी हो गए थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications