BPSC Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के 318 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 मार्च से शुरू

उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइटट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

बिहार सरकार में कृषि विभाग के तहत ब्लॉक बागवानी अधिकारी की भर्ती की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बिहार सरकार में कृषि विभाग के तहत ब्लॉक बागवानी अधिकारी की भर्ती की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 23, 2024 | 11:10 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग के तहत ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 23 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए बीपीएससी द्वारा 1 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बागवानी निदेशालय के इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है।

प्रखंड उद्यान अधिकारी के पद के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कृषि विभाग के तहत उद्यान निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के 318 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया गया है।

बीपीएससी भर्ती 2024: आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार (महिला/ एससी/ एसटी व पीडब्ल्यूडी) को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।

बिहार कृषि विभाग भर्ती 2024: आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

Also readBPSC Admit Card 2024: बिहार कृषि विभाग में 1051 पद पर भर्ती के लिए कल जारी होगा एडमिट कार्ड, 1 मार्च से एग्जाम

Bihar Block Horticulture Officer 2024: आरक्षित पद

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 318 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 81 पद, ईडब्ल्यूएस के 32 पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के लिए 68 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 7 पद, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 86 पद और पिछड़ा वर्ग के लिए 44 पद आरक्षित किए गए हैं।

BPSC Agriculture Department Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 1 मार्च से आवेदन कर सकते हैं:

  • आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा।
  • पोर्टल पर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

बिहार भर्ती परीक्षा 2024: चयन प्रक्रिया व वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी (100 अंक), सामान्य ज्ञान (100 अंक) और उद्यान एवं कृषि विज्ञान (200 अंक) को शामिल जाएगा। वहीं, इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स वेतन स्तर-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications