उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइटट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | February 23, 2024 | 11:10 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग के तहत ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 23 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए बीपीएससी द्वारा 1 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बागवानी निदेशालय के इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है।
प्रखंड उद्यान अधिकारी के पद के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कृषि विभाग के तहत उद्यान निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के 318 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया गया है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार (महिला/ एससी/ एसटी व पीडब्ल्यूडी) को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 318 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 81 पद, ईडब्ल्यूएस के 32 पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के लिए 68 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 7 पद, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 86 पद और पिछड़ा वर्ग के लिए 44 पद आरक्षित किए गए हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 1 मार्च से आवेदन कर सकते हैं:
उम्मीदवारों का चयन लिखित और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी (100 अंक), सामान्य ज्ञान (100 अंक) और उद्यान एवं कृषि विज्ञान (200 अंक) को शामिल जाएगा। वहीं, इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स वेतन स्तर-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी।