BHU Recruitment 2024: बीएचयू भर्ती 2024 के लिए आवेदन की कल आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

Santosh Kumar | January 21, 2024 | 04:09 PM IST | 1 min read

जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश बीएचयू में गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आखिरी मौका है।

बीएचयू भर्ती 2024 के लिए आवेदन की कल आखिरी तारीख (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
बीएचयू भर्ती 2024 के लिए आवेदन की कल आखिरी तारीख (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2024 तय की गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं और किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आखिरी मौका है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 258 पदों पर नियुक्तियां की जानी है।

इच्छुक उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष, महिला), मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, डिप्टी/असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर/नेटवर्किंग इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) के पदों के लिए तुरंत फॉर्म भर सकते हैं।

बीएचयू नॉन-टीचिंग भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार संबंधित विषय में स्नातक/परास्नातक/बीई/बीटेक/एमसीए/कंप्यूटर साइंस आदि में एमएससी उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कार्य अनुभव होना चाहिए।

उम्मीदवार की अधिकतम आयु पद के अनुसार 45/50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा योग्यता और मानदंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।

BHU Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें

बीएचयू भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।

  • अभ्यर्थियों को बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर नीचे नोटिस सेक्शन में नॉन टीचिंग कॉलम का चयन करना होगा।
  • अप्लाई पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • अब आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित पते पर भेज दें।

आपको बता दें कि आवेदन पत्र को ऑफलाइन मोड से निर्धारित पते पर भेजने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2024 है। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications