जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश बीएचयू में गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आखिरी मौका है।
Santosh Kumar | January 21, 2024 | 04:09 PM IST
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2024 तय की गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं और किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आखिरी मौका है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 258 पदों पर नियुक्तियां की जानी है।
इच्छुक उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष, महिला), मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, डिप्टी/असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर/नेटवर्किंग इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) के पदों के लिए तुरंत फॉर्म भर सकते हैं।
बीएचयू नॉन-टीचिंग भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार संबंधित विषय में स्नातक/परास्नातक/बीई/बीटेक/एमसीए/कंप्यूटर साइंस आदि में एमएससी उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कार्य अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की अधिकतम आयु पद के अनुसार 45/50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा योग्यता और मानदंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
बीएचयू भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन पत्र को ऑफलाइन मोड से निर्धारित पते पर भेजने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2024 है। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रत्येक साल 2 सत्र में जेईई एग्जाम का आयोजन किया जाता है। पेपर 1 का आयोजन बीई/बीटेक प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए व पेपर 2 का आयोजन बीआर्क और बी प्लानिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
Santosh Kumar