BCECE LE 2025: बीसीईसीई एलई 2025 एग्जाम डेट घोषित; रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें लास्ट डेट, आवेदन प्रक्रिया

बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर अधिसूचना जारी की है। बीसीईसीई एलई आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई है।

बीसीईसीई एलई 2025 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीसीईसीई एलई 2025 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 16, 2025 | 08:44 AM IST

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीई) ने बीसीईसीई लेट्रल एंट्री (एलई) 2025 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बीसीईसीई एलई इस साल 8 जून को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर अधिसूचना जारी की है। जारी नोटिस के अनुसार, बीसीईसीई एलई 2025 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

बीसीईसीई एलई परीक्षा उन छात्रों के लिए है जिन्होंने पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल या फार्मेसी में डिप्लोमा किया है और अब इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल या फार्मेसी में स्नातक डिग्री के दूसरे वर्ष (द्वितीय वर्ष) में प्रवेश लेना चाहते हैं।

बीसीईसीई एलई 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई है। जिन छात्रों ने इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल या फार्मेसी में डिप्लोमा किया है, वे बीसीईसीई एलई 2025 के माध्यम से स्नातक डिग्री कोर्स के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

BCECE LE 2025: बीसीईसीई एलई 2025 पात्रता मानदंड

सामान्य वर्ग के लिए 45% अंक और बीसी/ईबीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए 40% अंक अनिवार्य हैं। 2025 में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें काउंसलिंग के समय पास होने का प्रमाण देना होगा।

इंजीनियरिंग कोर्स के लिए इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। लेकिन अगर कोई छात्र पैरा मेडिकल डिग्री या फार्मेसी कोर्स के दूसरे वर्ष में प्रवेश लेना चाहता है, तो उसकी आयु 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

Also readDCECE 2025: बीसीईसीईबी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा पंजीकरण bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू

BCECE LE 2025 Registration: बीसीईसीई एलई 2025 डेट्स

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में बीसीईसीई एलई 2025 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं-

इवेंट डेट

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि

16 अप्रैल 2025

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

11 मई 2025

भुगतान की अंतिम तिथि

12 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक)

आवेदन फॉर्म में सुधार (एडिटिंग) की तिथि

13 मई 2025 से 14 मई 2025 तक

एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी होने की तिथि

1 जून 2025

परीक्षा की संभावित तिथि

8 जून 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications