Bank Of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड जानें

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के प्रत्येक खंड में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे (आधिकारिक वेबसाइट)
प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के प्रत्येक खंड में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 4, 2025 | 01:52 PM IST

नई दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा ने देशभर में 500 ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई, 2025 तक है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं कक्षा (एस.एस.सी./मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसकी स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएक्सएस, डीआईएसएक्सएस और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये शुल्क होगा।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट (चपरासी) भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, बेसिक गणित और रीजनिंग के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और यह 80 मिनट तक चलेगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वालों को स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी।

Also read Union Bank Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन शुल्क, पात्रता जानें

Bank Of Baroda Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन टेस्ट
  • लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट
  • उम्मीदवारों का फाइनल चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा, लेकिन भाषा परीक्षा में पास होना भी आवश्यक है।

Bank Of Baroda Recruitment 2025: कट-ऑफ अंक

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती में प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित (ऑनलाइन) परीक्षा के प्रत्येक खंड में न्यूनतम अंक (कट-ऑफ) प्राप्त करने होंगे तथा आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने और रैंक सूची तैयार करने के लिए कुल 100 अंकों में से न्यूनतम अंक (कट-ऑफ) प्राप्त करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications