Assam SEBA HSLC Result 2025: असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट sebaonline.org पर जारी, 63.98% स्टूडेंट्स पास

2,70,471 विद्यार्थी एचएसएलसी परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 63.98% रहा।

असम बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
असम बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 11, 2025 | 11:09 AM IST

नई दिल्ली: असम बोर्ड ने आज यानी 11 अप्रैल 2025 को हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने अपने एक्स हैंडल के जरिए रिजल्ट की घोषणा की जानकारी दी। कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org के ज़रिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। असम बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम से संबंधित जानकारी इस लेख में है।

असम बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की। एचएसएलसी परीक्षा में उपस्थित होने वालों में से 2,70,471 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 63.98% रहा।

cAssam SEBA HSLC Result 2025: संबंधित स्कूल से मिलेगी मार्कशीट

असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा छात्रों को संबंधित स्कूल से अपनी मूल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।

असफल अभ्यर्थियों को अंकतालिका की हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी। हालांकि, यदि कोई असफल अभ्यर्थी अंकतालिका की हार्ड कॉपी प्राप्त करना चाहता है, तो उसे बोर्ड कार्यालय में अलग से आवेदन करना होगा।

Also readPM POSHAN Scheme: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत ‘सामग्री लागत’ में हुई वृद्धि

Assam HSLC Result 2025: असम एचएसएलसी रिजल्ट डिटेल्स

असम बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में 89,041 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 1,35,568 ने द्वितीय श्रेणी और 45,862 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की। 5,336 छात्रों ने डिस्टिंक्शन, 16,517 ने स्टार मार्क्स और 1,68,312 ने लेटर मार्क्स प्राप्त किए।

इस साल शिव सागर जिला 85.55% पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा। डिब्रूगढ़ 81.10% के साथ दूसरे और धेमाजी 80.64% के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इन जिलों ने शानदार प्रदर्शन करके राज्य में मिसाल कायम की।

असम एचएसएलसी स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, विभिन्न विषयों में उनके द्वारा प्राप्त अंक आदि का उल्लेख होगा। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में असम एचएसएलसी 2025 परिणाम विवरण देख सकते हैं-

असम एचएससी रिजल्ट 2025

विवरण

कुल आवेदन संख्या

4,29,449

परीक्षा में शामिल छात्र

4,22,737

अनुपस्थित छात्र

6,712

रोक दिए गए परिणाम

22

निकाले गए छात्र

101

कुल उत्तीर्ण छात्र

2,70,471

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत

63.98%

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत

67.59%

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

61.09%

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications