APTET 2024: आंध्रप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

आंध्रप्रदेश टीईटी 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

एपी-टीईटी 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
एपी-टीईटी 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Saurabh Pandey | February 8, 2024 | 01:29 PM IST

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (APTET 2024) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 8 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। एपी-टीईटी में शामिल होने के लिए पात्र उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cse.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी, 2024 तक है। जबकि शुल्क भुगतान 17 फरवरी तक किया जा सकता है।

APTET 2024 परीक्षा तिथि

एपी-टीईटी 2024 27 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन मॉक टेस्ट 19 फरवरी से परीक्षा की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। एपी-टीईटी एडमिट कार्ड 23 फरवरी 2024 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

APTET 2024 Fee आवेदन शुल्क

एपी-टीईटी 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शुल्क प्रत्येक पेपर यानी पेपर- I ए, पेपर- I बी, पेपर- II ए और पेपर- II बी के लिए 750 रुपये है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में आखिरी तारीख 17 फरवरी 2024 से पहले करना होगा।

APTET 2024 Exam परीक्षा शेड्यूल

एपी-टीईटी 2024 27 फरवरी को पेपर I (A) दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर I (B) एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा। पेपर II (A) 9 मार्च 2024 को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर II (B) एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा। परीक्षा की अवधि 2:30 मिनट होगी।

APTET 2024 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'शुल्क भुगतान' लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 1 पंजीकरण पूरा करें, पेपर चुनें, शुल्क का भुगतान करें और लॉगिन करें।
  • अब फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।
  • अब भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर लें।
  • इसका एक प्रिंटआउट भी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications