Allahabad University Admission 2024: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर से होगा एडमिशन, विवि का फैसला

इच्छुक उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर से एडमिशन (इमेज: X/@UoA_Official)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर से एडमिशन (इमेज: X/@UoA_Official)

Santosh Kumar | February 29, 2024 | 04:04 PM IST

नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस वर्ष प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर को मान्यता दी जाएगी। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया है। प्रशासन ने कहा कि संस्थान के यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी यूजी के माध्यम से दिया जाएगा। बता दें कि सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो गई है।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीयूईटी यूजी शेड्यूल जारी होने के बाद छात्र असमंजस में थे कि यूनिवर्सिटी में एडमिशन सीयूईटी के जरिए होगा या संस्थान पहले की तरह ही एंट्रेंस परीक्षा आयोजित करेगा। लेकिन आखिरकार कार्यकारी परिषद ने अंतिम निर्णय लिया।

यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि सीयूईटी से पहले यूनिवर्सिटी दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती थी। हालांकि, इसके चलते शैक्षणिक सत्र पिछड़ गया जिसके चलते यूनिवर्सिटी में कई सीटें खाली रह जाती थी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू हो, Allahabad University Admission सीयूईटी के माध्यम से यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करेगा।

CUET UG 2024 Exam: परीक्षा 15 से 31 मई तक

एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, मराठी, गुजराती, असमिया, उड़िया, मलयालम, कन्नड़ और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

Also readCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन प्रक्रिया cuetug.ntaonline.in पर शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

CUET UG 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट - cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • व्यक्तिगत विवरण और योग्यता विवरण जैसे सभी जानकारी दर्ज करें।
  • हस्ताक्षर और फोटोग्राफ की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें।
  • CUET पंजीकरण शुल्क 2024 का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए CUET UG 2024 आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011-4075 9000 पर कॉल या cuet-ug@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications