Abhay Pratap Singh | April 29, 2024 | 02:21 PM IST | 2 mins read
आईमा अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून तय की गई है। आवेदन के लिए कैंडिडेट को शुल्क का भुगतान करना होगा।

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईमा) की ओर से अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (यूजीएटी 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://apps.aima.in/UGAT2024 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आईमा यूजीएटी रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून तय की गई है। आईमा यूजीएटी 2024 का आयोजन देश भर के 23 शहरों में किया जाएगा।
किसी भी स्ट्रीम में 10+2 स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार यूजीएटी में आवेदन के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा कक्षा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आईमा यूजीएटी 2024 परीक्षा पेन आधारित टेस्ट (पीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
आईमा अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 का आयोजन 16 जून को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आईमा यूजीएटी 2024 एडमिट कार्ड 11 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। यूजीएटी स्कोर देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों और विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाते हैं।
Also readSRMJEEE Results 2024: एसआरएमजेईईई फेज 1 बीटेक रिजल्ट srmist.edu.in पर जारी
यूजीएटी में उत्तीर्ण उम्मीदवार आईमा से संबद्ध कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। यूजीएटी 10+2 छात्रों को इंटीग्रेटेड एमबीए (आईएमबीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम) और बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) सहित अन्य कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।
आईमा यूजीएटी स्कोर के माध्यम से निम्नलिखित संस्थानों व विश्वविद्यालयों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं:
निम्नलिखित चरणों का पालन कर कैंडिडेट आसानी से यूजीएटी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: