AIMA UGAT 2024: आईमा यूजीएटी रजिस्ट्रेशन apps.aima.in/UGAT2024 पर शुरू; लास्ट डेट और परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | April 29, 2024 | 02:21 PM IST | 2 mins read

आईमा अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून तय की गई है। आवेदन के लिए कैंडिडेट को शुल्क का भुगतान करना होगा।

अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 पीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 पीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईमा) की ओर से अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (यूजीएटी 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://apps.aima.in/UGAT2024 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आईमा यूजीएटी रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून तय की गई है। आईमा यूजीएटी 2024 का आयोजन देश भर के 23 शहरों में किया जाएगा।

किसी भी स्ट्रीम में 10+2 स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार यूजीएटी में आवेदन के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा कक्षा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आईमा यूजीएटी 2024 परीक्षा पेन आधारित टेस्ट (पीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

आईमा अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 का आयोजन 16 जून को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आईमा यूजीएटी 2024 एडमिट कार्ड 11 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। यूजीएटी स्कोर देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों और विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाते हैं।

Also readSRMJEEE Results 2024: एसआरएमजेईईई फेज 1 बीटेक रिजल्ट srmist.edu.in पर जारी

यूजीएटी में उत्तीर्ण उम्मीदवार आईमा से संबद्ध कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। यूजीएटी 10+2 छात्रों को इंटीग्रेटेड एमबीए (आईएमबीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम) और बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) सहित अन्य कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।

AIMA UGAT Score 2024: संबद्ध कॉलेज

आईमा यूजीएटी स्कोर के माध्यम से निम्नलिखित संस्थानों व विश्वविद्यालयों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं:

  1. अहमदाबाद विश्वविद्यालय
  2. कश्मीर विश्वविद्यालय
  3. न्यू दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  4. NICMAR विश्वविद्यालय
  5. वीएम सालगांवकर इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एजुकेशन
  6. कलिंगा विश्वविद्यालय
  7. बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी
  8. केआईआईटी
  9. शारदा विश्वविद्यालय
  10. कई अन्य विश्वविद्यालय शामिल हैं।

AIMA UGAT 2024: आवेदन करें

निम्नलिखित चरणों का पालन कर कैंडिडेट आसानी से यूजीएटी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://apps.aima.in/UGAT2024/ पर जाएं।
  • होमपेज पर, उपलब्ध लिंक पर नए उम्मीदवार पंजीकरण करें।
  • जनरेट लॉगिन विवरण ईमेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications