Trusted Source Image

AILET 2026 Merit List: आईलेट दूसरी मेरिट लिस्ट nationallawuniversitydelhi.in पर जारी, 27 जनवरी तक जमा करें फीस

Santosh Kumar | January 21, 2026 | 10:25 PM IST | 1 min read

कैंडिडेट्स को मेरिट लिस्ट में उनकी रैंक के आधार पर सीटें मिलेंगी। चुने गए कैंडिडेट्स की पहली मेरिट लिस्ट 8 जनवरी को जारी की गई।

आईलेट 2026 की एलएलबी, एलएलएम एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईलेट 2026 की एलएलबी, एलएलएम एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), दिल्ली ने आईलेट 2026 के लिए दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम (नॉन-रेजिडेंशियल) प्रोग्राम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अब अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं और आगे की एडमिशन प्रोसेस पूरी कर सकते हैं।

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट में उन कैंडिडेट्स के नाम हैं जिन्हें एडमिशन के लिए प्रोविजनली सिलेक्ट किया गया है। दूसरी मेरिट लिस्ट पहले लिस्ट में खाली सीटों के बाद किए गए नए सीट अलॉटमेंट को दिखाती है।

सीटें आमतौर पर तब खाली होती हैं जब सिलेक्टेड कैंडिडेट्स तय समय में अपनी सीट नहीं लेते हैं या जब वे दूसरे संस्थानों में एडमिशन लेने का फैसला करते हैं। चयनित कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रोसेस के अगले स्टेप को पूरा करना होगा।

Also readAIBE Exam: एआईबीई एग्जाम साल में दो बार होगा, अंतिम सेमेस्टर के छात्र कर सकेंगे आवेदन, बीसीआई ने दी जानकारी

आईलेट 2026 की दूसरी मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को 27 जनवरी को सुबह 11 बजे तक 50,000 रुपये की एडमिशन कन्फर्मेशन फीस जमा करनी होगी। मेरिट लिस्ट में ऑल इंडिया रैंक और अन्य विवरण शामिल है।

कैंडिडेट्स को आईलेट 2026 एडमिशन ऑफर लेटर डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। एनएलयू दिल्ली हर काउंसलिंग राउंड के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications