AIL LET 2024: आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एलईटी पंजीकरण 9 अप्रैल से ail.ac.in पर होगा शुरू
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एलईटी आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10+2 परीक्षा या पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में कम से कम 45% अंक हासिल करना होगा।
Saurabh Pandey | April 5, 2024 | 12:25 PM IST
नई दिल्ली : आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली की तरफ से लॉ एंट्रेंस टेस्ट (LET) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आर्मी लॉ इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 8 मई 2024 तक है। उम्मीदवार 16 मई से 18 मई तक अपने आवेदन पत्र में सुधार सकेंगे।
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा प्रस्तावित बीए एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवारों को 3000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार 1000 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क (3000+1000 = 4000 रुपये) देकर 13 मई तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
AIL Mohali Entrance Exam 2024 शैक्षणिक योग्यता
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा प्रस्तावित बीए एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10+2 परीक्षा या पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में कम से कम 45% अंक हासिल करना होगा।
AIL LET 2024 Exam Date परीक्षा तिथि
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की तरफ से एलईटी परीक्षा 2024 रविवार 9 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। एआईएल एलईटी परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड 30 मई को जारी किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवार इसे 9 जून तक डाउनलोड कर सकेंगे।
Army Institute of Law Cut Off रिजल्ट डेट
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एलईटी परीक्षा 2024 रिजल्ट 17 जून को जारी किया जाएगा। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एआईएल की तरफ से अभी काउंसलिंग की तारीख नहीं जारी की गई हैं। काउंसलिंग का कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
100 सीटों पर एडमिशन
आर्मी लॉ इंस्टीट्यूट में 100 सीटों पर एडमिशन के लिए लॉ प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इनमें 71 सीटें इंडियन आर्मी के लिए, 01 सीट इंडियन नेवी के लिए, 03 सीट इंडियन एयरफोर्स के लिए और 5 सीटें ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी के लिए हैं, जबकि 20 सीटें पंजाब के लोगों के लिए हैं। इस पर एडमिशन (10+2) मेरिट के आधार पर होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें