AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: एम्स नॉरसेट-9 एडमिट कार्ड aiimsexams.ac.in पर जारी, 14 सितंबर को परीक्षा

Saurabh Pandey | September 11, 2025 | 03:44 PM IST | 1 min read

AIIMS NORCET 9 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर दिए गए रिपोर्टिंग समय से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

AIIMS NORCET परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)
AIIMS NORCET परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 9) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एम्स नॉरसेट-9 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एम्स नॉरसेट-9 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल - एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

AIIMS NORCET-9: एडमिट कार्ड विवरण

  • अभ्यर्थी का नाम
  • जन्म तिथि
  • NORCET 9 परीक्षा केंद्र सूची
  • अभ्यर्थी आईडी
  • अभ्यर्थी की तस्वीर
  • हस्ताक्षर
  • रिपोर्टिंग समय
  • परीक्षा निर्देश

AIIMS NORCET-9 Admit Card: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  2. अब रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें और NORCET 9 चुनें।
  3. अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
  4. NORCET -9 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. एडमिट कार्ड के सभी विवरणों को चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें।
  6. NORCET 9 2025 एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

Also read AIIMS NORCET 9 City Slip 2025: एम्स नॉर्सेट 9 सिटी स्लिप जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, एडमिट कार्ड जल्द

NORCET 9 2025: परीक्षा तिथि

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, एम्स नॉरसेट 9 स्टेज 1 परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में आयोजित की जाएगी, जबकि स्टेज 2 परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जानी है। वहीं परिणामों की तिथि निर्धारित समय में घोषित की जाएगी।

AIIMS NORCET 9: परीक्षा गाइडलाइंस

  1. AIIMS NORCET 9 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर दिए गए रिपोर्टिंग समय से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  2. उम्मीदवारों को केवल आवश्यक वस्तुएं, जैसे प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र और स्टेशनरी ही लेकर जाएं।
  3. मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा हॉल में पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे।
  4. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर दिए निर्देशों का पालन करना होगा।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications