सभी भाग लेने वाले एम्स के लिए लागू शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में दो साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
Abhay Pratap Singh | February 25, 2025 | 12:45 PM IST
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS Delhi) ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 8 (NORCET 8) 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एम्स नॉरसेट 8 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एम्स NORCET 8 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3,000 रुपए और एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को 2,400 रुपए एम्स नॉरसेट एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि, दिव्यांग श्रेणी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
एम्स नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन टेस्ट 8 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 मार्च है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। एम्स नॉरसेट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू है।
भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/ बीएससी नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर एम्स नॉरसेट 8 नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
परीक्षा प्राधिकरण की ओर से 12 अप्रैल को नॉरसेट प्रारंभिक परीक्षा और 2 मई को NORCET मुख्य परीक्षा आयोजित की है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एम्स नॉरसेट 8 एडमिट कार्ड 2025 और अन्य संबंधित जानकारी नियत समय पर जारी की जाएगी।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एम्स नॉरसेट 8 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: