Abhay Pratap Singh | June 22, 2025 | 12:18 PM IST | 2 mins read
एम्स जूनियर रेजिडेंट फॉर्म 2025 भरने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 1,000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने जुलाई 2025 सत्र के लिए जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कैंडिडेट एम्स की वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि 3 जुलाई तक एम्स जेए 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर रेजिडेंट के कुल 220 पदों को भरा जाएगा। जिसमें अनारक्षित के लिए 89 पद, ईडब्ल्यूएस के 22 पद, ओबीसी के 57 पद और एससी व एसटी के क्रमशः 35 व 17 पद आरक्षित हैं। एम्स जेई भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू है।
पात्रता मानदंड के अनुसार, अभ्यर्थियों को एमबीबीएस/ बीडीएस (01.07.2022 से 30.06.2025 के बीच इंटर्नशिप पूरी की हो) उत्तीर्ण होना चाहिए या एमसीआई/ डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एम्स जेई भर्ती 2025 नोटिफिकेशन की जांच वेबसाइट पर कर सकते हैं।
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी को छूट दी गई है। एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
नोटिस में कहा गया कि, यदि किसी भी विभाग में आवेदकों संख्या अधिक होती है, तो इस स्थिति में इंटरव्यू/ स्क्रीनिंग टेस्ट भी कराया जा सकता है। ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षण केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार है और पीडब्ल्यूडी के लिए 4% आरक्षण है।
इन चरणों की सहायता से एम्स जूनियर रेजिडेंट 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: