Trusted Source Image

AIIMS INI SS Counselling 2024: आईएनआई एसएस काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

Santosh Kumar | June 19, 2024 | 08:49 PM IST | 2 mins read

संस्थान ने कहा कि दूसरे राउंड के लिए आवंटन प्रक्रिया का क्रम इस्तेमाल किए गए मेरिट क्रम और राउंड 1 के लिए भरे गए विकल्पों पर आधारित होगा।

उम्मीदवार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
उम्मीदवार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एम्स इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर-स्पेशलिटी (आईएनआई एसएस) राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं। संस्थान द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की पुष्टि की जाएगी।

जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन संस्थान आवंटन के प्रथम चरण में भाग नहीं लिया है, वे ऑनलाइन संस्थान आवंटन के द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए पात्र नहीं हैं, लेकिन वे संस्थान आवंटन के ओपन/स्पॉट चरण (यदि कोई हो) में भाग ले सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन संस्थान आवंटन के प्रथम चरण में उनकी पहली पसंद आवंटित की गई है, उन्हें अनिवार्य रूप से संबंधित आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा और कार्यभार ग्रहण करना होगा तथा आवंटन के अगले चरण में उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

संस्थान ने कहा कि दूसरे राउंड के लिए आवंटन प्रक्रिया का क्रम इस्तेमाल किए गए मेरिट क्रम और राउंड 1 के लिए भरे गए विकल्पों पर आधारित होगा, जिसमें कोई और बदलाव नहीं होगा। उम्मीदवारों को 20 जून को सुबह 11 बजे से 25 जून शाम 5 बजे तक सीटों को स्वीकार करने या काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर निकलने का विकल्प होगा।

Also readAIIMS B.Sc Nursing Result 2024: एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट जारी, aiimsexams.ac.in से करें चेक

AIIMS INI SS 2024: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी जमा करनी होगी-

  • ऑफर लेटर
  • संस्थान आवंटन पत्र
  • अंतिम पंजीकरण पर्ची
  • एम्स द्वारा जारी प्रवेश पत्र
  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र या जन्म तिथि का प्रमाण
  • एमबीबीएस डिग्री और सभी वर्षों की मार्कशीट
  • एमडी, एमएस डिग्री, प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट
  • ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस या भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र यदि आपने कोई आयु छूट ली है।
  • मेडिकल काउंसिल पंजीकरण

परिणाम अधिसूचना में कहा गया है कि किसी अन्य व्यक्ति/प्राधिकरण से प्राप्त प्रमाण-पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और इस संबंध में कोई और पत्राचार नहीं किया जाएगा। प्रमाण-पत्र पर अधिकारी का नाम, पदनाम और मुहर स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए।

इसमें यह भी कहा गया है, जो अभ्यर्थी पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी का वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहेंगे, उनका आवंटित संस्थान जब्त कर लिया जाएगा तथा अभ्यर्थियों को संबंधित मेरिट सूची पर लागू शर्तों के अधीन अपनी संबंधित संवैधानिक श्रेणी के अंतर्गत आगे के दौर में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications