Abhay Pratap Singh | February 6, 2024 | 08:12 PM IST | 1 min read
एसएसपीसीए का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को एआईसीटीई के ऑफिस में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। भारतीय विद्यार्थियों के बीच वैश्विक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा 'सपोर्ट टू स्टूडेंट्स फॉर पार्टीसिपेटिंग इन कंपिटीशन अब्रोड' (एआईसीटीई-एसएसपीसीए) योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से विदेश में जाकर तकनीकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस योजना के तहत प्रति छात्र प्रतिपूर्ति 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस सहायता में अंतरराष्ट्रीय व घरेलू यात्रा, रजिस्ट्रेशन शुल्क, वीजा आवेदन शुल्क, आवास और बोर्डिंग, यात्रा स्वास्थ्य बीमा आदि को शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को एआईसीटीई के कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा करना होगा।
एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीतारम ने कहा कि, "जब विश्व तेजी से आपस में जुड़ रहा हो, तो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों को कौशल बढ़ाने, ज्ञान के आदान-प्रदान और सांस्कृतिक संवर्धन के लिए अमूल्य अवसर मिलते हैं। जिस वजह से एआईसीटीई विद्यार्थियों को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
एआईसीटीई-एसएसपीसीए योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को तकनीकी प्रतियोगिता में नामांकित होना अनिवार्य है। इस योजना के लिए बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, एमबीए, एमसीए और होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में नामांकित विद्यार्थी, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय तकनीकी प्रतियोगिता में भाग लेने का निमंत्रण मिला हो, वे छात्र आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सर्वोच्च सम्मान पाने वाले अभ्यर्थी भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएसपीसीए की दो प्रस्तावित श्रेणियों के तहत छात्र या छात्रों की टीम एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। श्रेणी 'ए' में एआईसीटीई विशेषज्ञ समिति द्वारा समय-समय पर जारी विदेश में एक प्रसिद्ध प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रस्ताव है। वहीं, श्रेणी 'बी' में छात्रों को अपनी प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति होगी।