AIAPGET 2024 Exam: अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा आज, जानें गाइडलाइंस, पैटर्न, मार्किंग

एआईएपीजीईटी आयुर्वेद की परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में होगी और होम्योपैथी की परीक्षा केवल अंग्रेजी में होगी। एनटीए ने बताया कि सिद्ध परीक्षा अंग्रेजी और तमिल में होगी और यूनानी परीक्षा में अंग्रेजी और उर्दू के विकल्प होंगे।

AIAPGET 2024 का पेपर कुल 480 अंकों का होगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
AIAPGET 2024 का पेपर कुल 480 अंकों का होगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 6, 2024 | 09:27 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) 2024 आज यानी 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। एआईएपीजीईटी 2024 परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। AIAPGET 2024 कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित होने वाली है।

AIAPGET 2024 परीक्षा की अवधि 120 मिनट है। पेपर में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। कुल 120 प्रश्न होंगे। AIAPGET 2024 का पेपर कुल 480 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

AIAPGET Admit Card 2024: इन भाषाओं में होगी परीक्षा

एआईएपीजीईटी आयुर्वेद की परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में होगी और होम्योपैथी की परीक्षा केवल अंग्रेजी में होगी। एनटीए ने बताया कि सिद्ध परीक्षा अंग्रेजी और तमिल में होगी और यूनानी परीक्षा में अंग्रेजी और उर्दू के विकल्प होंगे।

AIAPGET 2024: परीक्षा गाइडलाइंस

  • AIAPGET 2024 एडमिट कार्ड एक वैध मूल फोटो पहचान प्रमाण के साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा।
  • जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचेंगे, उन्हें गेट बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र के अंदर सेल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी कैलकुलेटर, अलार्म घड़ियां, डिजिटल घड़ियां, मेमोरी या कोई इलेक्ट्रॉनिक या स्मार्ट डिवाइस लेकर जाना मना है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्त होने तक बैठे रहना आवश्यक है।
  • उत्तर पु्स्तिका जमा करने के बाद परीक्षा हॉल में दोबारा प्रवेश की अनुमति नहीं है।

Also read CSEET July 2024 Exam: आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई परीक्षा आज, जानें एग्जाम पैटर्न, गाइडलाइंस

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा या एआईएपीजीईटी 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। एआईएपीजीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AIAPGET से डाउनलोड करना होगा और परीक्षा में लेकर जाना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications