AFCAT 1 2024 : एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट कल से शुरू, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

आईएएफ कैट 1 2024 कल यानी 16 फरवरी से शुरू हो रहा है। पंजीकृत अभ्यर्थियों अपने एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ के साथ एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचना होगा।

एएफ कैट 1 2024 16 फरवरी से शुरू हो रहा है। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
एएफ कैट 1 2024 16 फरवरी से शुरू हो रहा है। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 15, 2024 | 12:32 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 2024 कल यानी 16 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। AFCAT 1 2024 के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को एग्जाम गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना हॉल टिकट लेकर जाना होगा। AFCAT 2024 Exam Date बिना हॉल टिकट किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जिन पंजीकृत अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

AFCAT 1 2024 फोटो आईडी कार्ड जरूरी

एएफसीएटी 1 2024 एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए एक फोटो आईडी प्रमाण पत्र ले जाना जरूरी है। इनमें से कोई भी आईडी आप लेकर जा सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।

AFCAT Exam Timings एग्जाम गाइडलाइंस

  • एएफसीएटी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • एएफसीएटी 1 2024 परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी लेकर जाना होगा।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले एएफसीएटी 1 2024 परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • एएफसीएटी एडमिट कार्ड 2024 को चेक कर लें कि क्या प्रदान किए गए विवरण सही हैं।
  • सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले स्व-घोषणा पत्र भरना होगा।
  • अभ्यर्थी रफ शीट को कर्मचारियों को दिखाने के बाद ड्रॉप बॉक्स में डाल सकते हैं।
  • अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए समय स्लॉट के अनुसार सुबह 07:30 बजे (पहली पाली के लिए) और दोपहर 12:30 बजे (दूसरी पाली के लिए) बैचों में परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना आवश्यक है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications