AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एटीसी जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती, पात्रता मानदंड, शुल्क जानें

Saurabh Pandey | April 29, 2025 | 06:38 PM IST | 2 mins read

एएआई एटीसी जूनियर एग्जिक्यूटिव पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल विभाग में जूनियर एग्जिक्यूटिव के 309 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एएआई एटीसी जूनियर एग्जिक्यूटिव पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

AAI Recruitment 2025: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

  • अनारक्षित - 125 पद
  • ओबीसी - 72 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 30 पद
  • एससी - 55 पद
  • एसटी - 27 पद
  • कुल पदों की संख्या - 309 पद

AAI Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

AAI JA ATC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

एएआई एटीसी 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फिजिक्स और मैथ विषयों के साथ साइंस में स्नातक की डिग्री (बीएससी)

या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (बी.ई./बी.टेक), जिसमें कम से कम एक सेमेस्टर में फिजिक्स और मैथ की पढ़ाई की हो। उम्मीदवारों के अंग्रेजी में प्रवीणता होनी चाहिए।

Also read UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Answer Key 2025: यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

AAI JA Recruitment 2025:परीक्षा पैटर्न

एटीसी जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें दो भाग होंगे -भाग A और भाग B। उम्मीदवारों को परीक्षा पूरा करने के लिए 2 घंटे मिलेंगे। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।

AAI JA ATC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, उसके बाद आवेदन सत्यापन / वॉयस टेस्ट / साइकोएक्टिव सब्सटेंस टेस्ट / साइकोलॉजिकल असेसमेंट टेस्ट / मेडिकल टेस्ट, / बैकग्राउंड वेरिफिकेशन (जैसा कि पद के लिए लागू है) होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications