Yuva Sangam Phase IV: युवा संगम IV के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, 4 फरवरी तक करें आवेदन

युवा संगम का उद्देश्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में की थी।

युवा संगम IV के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू (इमेज- पीआईबी)
युवा संगम IV के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू (इमेज- पीआईबी)

Santosh Kumar | January 25, 2024 | 05:37 PM IST

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय द्वारा युवा संगम चरण IV पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया गया है। भारत सरकार ने इसे एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के तहत लॉन्च किया है। ऐसे में एनएसएस और एनवाईकेएस स्वयंसेवक, नियोजित/स्वरोजगार वाले युवा इसमें पंजीकरण करा सकते हैं और भाग ले सकते हैं। इच्छुक युवा 4 फरवरी तक युवा संगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ebsb.aicte-india.org के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

युवा संगम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आपको बता दें, एक भारत श्रेष्ठ भारत की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2016 में 31 अक्टूबर के दिन की थी। इसका उद्देश्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर इस कार्यक्रम का विचार रखा था। जिसके बाद अगले साल से इस विचार को आगे बढ़ाने के लिए 31 अक्टूबर 2016 को EBSB लॉन्च किया।

क्या है युवा संगम ?

युवा संगम ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस छात्रों और अन्य युवाओं को एक्सपोज़र टूर के रूप में एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल है। इस टूर में अलग-अलग राज्यों के युवा 5 से 7 दिनों के लिए दूसरे राज्यों का दौरा करते हैं। इस दौरान उन्हें राज्य के विभिन्न पहलुओं का अनुभव होता है। इस पहल के माध्यम से पांच क्षेत्रों को पर्यटन, परंपरा, प्रगति, बातचीत और प्रौद्योगिकी जैसे बहुआयामी क्षेत्रों को कवर किया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications