यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन (UPSDM) द्वारा 12 से 14 जुलाई, 2025 तक वृहद रोजगार मेला का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | July 11, 2025 | 12:52 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई, 2025 से दो दिवसीय ‘युवा कौशल चौपाल’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्किल इंडिया, सुपर पॉवर इंडिया’ मिशन के दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित सैकड़ों युवा इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ‘युवा कौशल चौपाल’ का उद्देश्य ‘स्किल इंडिया’ के संदेश को बढ़ावा देना और यह प्रदर्शित करना है कि कौशल ही सच्ची शक्ति है।
नोटिस के अनुसार, “युवा कौशल चौपाल के माध्यम से 11 उत्कृष्ट व्यक्तियों को, जिन्होंने न केवल अपने कौशल से रोजगार प्राप्त किया है, बल्कि दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं, उन्हें ‘कौशल युवा प्रतीक’ के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही मंच पर अपनी प्रेरणादायक कहानियां साझा करने का अवसर दिया जाएगा।”
कपिल देव ने इस बात पर जोर दिया कि यह मंच गांवों और कस्बों के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगा। मोबाइल रिपेयर शॉप, ब्यूटी पार्लर और डिजिटल स्टूडियो शुरू करने से लेकर कैफे चेन शुरू करने या होटल में नौकरी पाने तक, ये युवा उपलब्धि हासिल करने वाले लोग दिखाते हैं कि कैसे कौशल जीवन बदल सकते है।
यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन (UPSDM) द्वारा 12 से 14 जुलाई, 2025 तक वृहद रोजगार मेला का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा। वृहद रोजगार मेला में स्थानीय उद्योगों और कंपनियों की भागीदारी से कुशल युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
यूपीएसडीएम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “इसका उद्देश्य कुशल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। वृहद रोजगार मेला में सेवायोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण एवं कौशल यूथ आइकॉन से सम्मानित भी किया जाएगा।”
(पीटीआई से प्राप्त इनपुट के आधार पर)