UPSC IES, ISS 2024 Final Results: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, टॉपर्स लिस्ट जानें

आयोग ने कुछ उम्मीदवारों के रिजल्ट्स को दस्तावेजों के सत्यापन होने तक प्रोविजनल रखा है। इन उम्मीदवारों को अपनी उम्मीदवारी रद्द होने से बचाने के लिए तीन महीने के भीतर अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षाएं 21 से 23 जून 2024 तक आयोजित की गई थी।
यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षाएं 21 से 23 जून 2024 तक आयोजित की गई थी।

Saurabh Pandey | December 13, 2024 | 12:17 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (आईएसएस) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी की तरफ से सभी उम्मीदवारों के अंक रिजल्ट की घोषणा के 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यूपीएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को योग्यता और रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर संबंधित सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है।

आयोग ने कुछ उम्मीदवारों के रिजल्ट्स को दस्तावेजों के सत्यापन होने तक प्रोविजनल रखा है। इन उम्मीदवारों को अपनी उम्मीदवारी रद्द होने से बचाने के लिए तीन महीने के भीतर अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

UPSC IES, ISS 2024 Final Results: हेल्पलाइन नंबर

यूपीएससी ने उम्मीदवारों की सहायता के लिए परीक्षा हॉल के पास एक सुविधा काउंटर बनाया है। वर्किंग आवर के दौरान 011-23385271 या 011-23381125 पर फोन के माध्यम से भी पूछताछ की जा सकती है।

यूपीएससी की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 18 आईईएस और 33 आईएसएस रिक्तियों को भरना है। हालांकि, ब्लाइंडनेस एंड लो विजन (PwBD- 2) और डेफ एंड हार्ड ऑफ हियरंग (PwBD-3) उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण केवल 31 उम्मीदवारों को आईएसएस के लिए चुना गया है।

UPSC IES Result 2024: चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

चयनित उम्मीदवारों के नाम

रोल नंबर

अनुराग गौतम

0670060

मृदुल पंडिता

0871492

अहाना सृष्टि

0870300

रीतिका गुप्ता

3570006

शिवानी चौहान

1070183

सिमरन

0870747

ऋषिता कुमारी

0871252

प्रज्ञा वर्मा

2670288

लोकेश सिंह

0870738

मोनिका जांगिड़

1170159

कनिका सेहरा

1170161

अल जमीला सिद्दीकी

1970094

वासु विक्रम

0870492

अंतर मदन

3570108

सभावत प्रेम कुमार

1070175

निशा

0870228

नरवाडे श्रद्धा दिलीप

0570113

अनामिका

0570267

Also read UPSC Vacancy: आईएएस के 1316, आईपीएस के 586 और आईएफएस के 1042 पद रिक्त - राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री

UPSC ISS Result 2024: चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

चयनित उम्मीदवारों के नाम

रोल नंबर

सिन्चन स्निग्धा अधिकारी

0680013

बिल्टू माजी

0680218

राजेश कुमार

2680003

जसविन्दरपाल सिंह

3580101

पाटिल समीर वसंत

0280035

सूर्यांश गुप्ता

2680196

मृदुल माहेश्वरी

1180221

प्रियंका दुर्गापाल

0880242

दीक्षा

1180304

अभिषेक शुक्ला

2680069

रिया

1180001

गौतम पटेल

0280091

ओम शुक्ला

2680199

तुलिका

0880226

कृतिका यादव

1180324

शिवम सिंह

2680125

दुर्गादास कश्यप

2680344

उत्कर्ष निशाद

2680127

अमित वर्मा

2680043

एमडी इमरान आलम

0880012

शुभम केशरवानी

2680070

जाधव सुजाता तानाजी

0580055

मुन्ने खान

0880186

स्नेहा राव

स्वाति मजूमदार

2680084

0680205

शुभंकर विश्वास

0880324

रीतिका सहाय

0380135

ताशिका

0880081

नीरज कुमार प्रियदर्शी

0280069

जेम्स खैमिनथांग ज़ू

0880543

अमित मीना

1180128



[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications