UPSC GEO Scientist Prelims Result 2024: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | March 8, 2024 | 05:13 PM IST | 2 mins read

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2024 (UPSC GEO Scientist Result) का रिजल्ट आज यानी 8 मार्च को जारी कर दिया है। यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 22 और 23 जून, 2024 को आयोजित होने वाली संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लगभग एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के अंक और कट-ऑफ अंक परीक्षा और परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा होने के बाद आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर पोस्ट किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा तिथि

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Also read UPSC CISF AC Admit Card 2024: सीआईएसएफ एसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 10 मार्च को होगा एग्जाम

यहां से मिलेगी मदद

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर बनाया गया है। उम्मीदवार परीक्षा/परिणाम के संबंध में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस पर जाकर जानकारी कर सकते हैं। यूपीएससी कार्यालय पर जाने का समय सुबह 10.00 बजे शाम 5.00 बजे तक है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार टेलीफोन नंबर (011)‐23385271/23381125/23098543 पर कॉल भी सकते हैं या अभ्यर्थी usgeol-upsc@nic.in पर अपना मेल भी भेज सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर रिजल्ट की एक पीडीएफ दिखाई देगी।
  • अपना नाम लिस्ट देखें।
  • अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications