Abhay Pratap Singh | March 18, 2024 | 09:28 PM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश कृषि सेवा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यूपीपीएससी अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज (UPPSC Prayagraj) द्वारा आज यानी 18 मार्च को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 के तहत सूचना जारी की गई है। यूपीपीएससी ने बताया कि राज्य कृषि सेवा भर्ती परीक्षा 2024 के तहत अप्रैल माह के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि सम्मिलित राज्य कृषि सेवा भर्ती परीक्षा 2024 के तहत कुल 268 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भर्ती परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2020 में पहली बार कृषि सेवा भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले पीसीएस के माध्यम से कृषि सेवा के तहत रिक्त पद भरे जाते थे। यूपीपीएससी कृषि सेवा भर्ती 2020 के तहत 564 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
Also readUPPSC APS Mains Exam 2024: यूपीपीएससी अपर निजी सचिव मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
यूपीपीएससी कृषि राज्य सेवा परीक्षा 2020 में 73 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वर्ष 2020 के बाद से अब 2024 में यूपीपीएससी द्वारा संयुक्त राज्य कृषि सेवा भर्ती का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि यूपीपीएससी को 360 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन मिला है, लेकिन आयोग द्वारा सिर्फ 268 रिक्तियां ही निकाली गई हैं।
यूपी राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट जांचनें की सलाह दी गई है। यूपीपीएससी द्वारा अप्रैल माह में जारी अधिसूचना में भर्ती संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि, परीक्षा मोड समेत अन्य जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा अपर निजी सचिव मेन एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है। यूपीपीएससी एपीएस मेन एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 मार्च है। यूपीपीएससी द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत यूपी सरकार में अपर निजी सचिव (एपीएस) के कुल 331 पद भरे जाएंगे।