UPPSC RO/ ARO Exam 2023: यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा कल, देखें एग्जाम से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा में 411 पदों के लिए 1,069,725 आवेदकों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा कल (विकिमीडिया कॉमन्स)
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा कल (विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 10, 2024 | 07:17 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) कल यानी 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा। आयोग ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2 फरवरी को जारी किया था। ऐसे में परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश हैं जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा।

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा दिशानिर्देश

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा में 411 पदों के लिए 1,069,725 आवेदकों ने पंजीकरण कराया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं।

  • UPPSC RO/ ARO Exam 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड में दिए गए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षा समाप्त होने तक उम्मीदवार परिसर से बाहर नहीं जा सकते हैं।
  • प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी और वैध फोटो आईडी दस्तावेज लेकर जाएं।
  • परीक्षा केंद्र के परिसर में आभूषण और धातु जैसी वस्तुओं की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षा में उम्मीदवारों को आरामदायक कपड़े पहनकर जाएं।
  • ओएमआर उत्तर पुस्तिका भरते समय, केवल काले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करें।
  • नकारात्मक अंकन की नीति होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर इन वस्तुओं की मनाही

  • दिशा-निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, प्रिंटेड या लिखित सामग्री, कागज़ के टुकड़े, पेजर्स, या किसी अन्य संचार यंत्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबंधित है।
  • निर्देशों का पालन न करने पर उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा के लिए दस्तावेजों की सूची

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है।

  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट।
  • वैध फोटो पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो।
  • वैयक्तिकृत पारदर्शी पानी की बोतल।

UPPSC RO/ ARO Exam 2023 प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा के लिए आयोग ने विशेष तैयारी की है। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 40 जिलों में आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications