यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के लिए पुनः लिखित परीक्षा के संबंध में वायरल खबर को यूपीपीआरपीबी ने बताया फर्जी

फेक वायरल पत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का पुनः आयोजन जून माह में कराए जाने की बात कही गई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 60,244 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 60,244 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 29, 2024 | 09:53 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के लिए पुनः लिखित परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में वायरल खबर को फर्जी बताया है। यूपीपीआरपीबी ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in एवं आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर ही प्रकाशित की जाएगी।

यूपीपीआरपीबी ने आज यानी 29 फरवरी को फेक वायरल खबर के संबंध में जानकारी देते हुए हुए ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, “आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। इस प्रकार का कोई पत्र/ सूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है।”

वायरल फेक खबर में कहा गया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत 17 और 18 फरवरी 2024 को ऑफलाइन आयोजित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों के चलते बोर्ड द्वारा 24 फरवरी को निरस्त किया गया था। इन तिथियों में निरस्त हुई परीक्षाओं का आयोजन पुनः 20 और 21 जून 2024 को किया जाएगा।

Also readUP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द, 6 महीने के अंदर दोबारा होगा एग्जाम, सीएम का ऐलान

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 पेपर लीक मामले में 250 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिनमें से करीब 43 लाख अभ्यर्थी यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, राज्य के 75 जिलों में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

पेपर लीक के बाद अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर रद्द करते हुए 6 माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक मामले में जांच समिति का गठन कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 60,244 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप 10 फरवरी को और एडमिट कार्ड 13 फरवरी को जारी किया गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications