माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ( यूपीएमएसपी) प्रयागराज ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जिला-वार परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी कर दी है।
Saurabh Pandey | December 3, 2024 | 01:09 PM IST
नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ( यूपीएमएसपी) प्रयागराज ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जिला-वार परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी कर दी है। जिलेवार केंद्र आवंटन सूची पीडीएफ के रूप में डाउनलोड की जा सकती है।
बोर्ड के अधिकारियों ने यह भी सूचित किया कि यदि किसी छात्र/अभिभावक/प्रधानाचार्य/प्रबंधक को कोई आपत्ति/शिकायत है, तो वे 6 दिसंबर, 2024 शाम 6 बजे तक स्कूल प्रधानाचार्य के पोर्टल से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपनी आपत्ति/शिकायत अपलोड कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के बाद बोर्ड 7 दिसंबर को फाइनल केंद्र सूची जारी करेगा।
यूपी बोर्ड ने पहले अपनी वेबसाइट पर यूपीएमएसपी इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा तिथियां 2025 जारी की थीं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच पेन-पेपर मोड में आयोजित होने वाली है।
परीक्षा केन्द्र के संबंध में यदि किसी विद्यार्थी या अभिभावक को आपत्ति/शिकायत है तो विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने ऑनलाइन 7,657 केंद्र तय किए थे, जिनमें राजकीय 940, सहायता प्राप्त 3,512 और वित्तविहीन 3,205 स्कूल हैं। केंद्रों का निर्धारण होने के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
आईआईटीके कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के माध्यम से 523 छात्रों को नौकरी की पेशकश की गई है, इनमें से 199 छात्रों ने प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से PPO स्वीकार किया है।
Abhay Pratap Singh