UP Board Time Table 2026: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल जारी, 18 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

Saurabh Pandey | November 5, 2025 | 08:25 PM IST | 1 min read

बोर्ड द्वारा जारी सूचना विज्ञप्ति के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं प्रदेश के हजारों केंद्रों पर एक साथ आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड द्वारा दोनों कक्षाओं के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत डेटशीट उपलब्ध करा दी गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बोर्ड द्वारा दोनों कक्षाओं के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत डेटशीट उपलब्ध करा दी गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए यूपी बोर्ड हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 18 फरवरी, 2026 से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी।

बोर्ड द्वारा जारी सूचना विज्ञप्ति के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं प्रदेश के हजारों केंद्रों पर एक साथ आयोजित की जाएंगी। बोर्ड द्वारा दोनों कक्षाओं के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत तिथि-सूची उपलब्ध करा दी गई है।

यूपी बोर्ड समय सारिणी के अनुसार, कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए परीक्षा बुधवार, 18 फरवरी, 2026 से शुरू होगी, जिसमें सुबह के सत्र में सामान्य हिंदी और शाम के सत्र में हिंदी की परीक्षा होगी।

Also read UP News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को ‘क्यूएस’ रैंकिंग में सफलता पर दी बधाई

UP Board Time Table 2026: शिफ्ट टाइमिंग्स

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए परीक्षा का समय पूरी परीक्षा अवधि के दौरान एक समान रहेगा। पहला सत्र सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications